सर्किल ऑफिस के 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को इस बैंक के एक बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर ही 27 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. मालूम हो कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमण के जद में कई लोग आने लगे हैं. इसी कड़ी में पीएनबी का यह मामला सामने आया है. इसे भी पढ़ें : स्टेट">https://english.lagatar.in/covid-vaccine-ends-in-state-warehouse-vaccine-not-reached-till-tuesday-mass-drive-fails-in-panchayat/45840/">स्टेट
वेयरहाउस में खत्म हुआ कोविड वैक्सीन, मंगलवार तक नहीं पहुंचा वैक्सीन तो पंचायत में मास ड्राइव फेल
AGM से लेकर महिला कर्मचारी तक कोरोना पॉजिटिव
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में कुल 40 लोग कार्यरत हैं. इनमें से 27 लोगों कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पॉजिटिव होने वालों में AGM, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर समेत महिला कर्मचारी भी हैं। बैंक में कार्यरत मात्र 13 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.PNB में आने वालों का संक्रमण का खतरा
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी एक स्थान पर बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज मिलते हैं तो ऐसी परिस्थिति में उस संस्थान को सील कर दिया जाता है, लेकिन जानकारी के अनुसार रांची के सुजाता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सर्किल ऑफिस को सील नहीं किया गया है. https://english.lagatar.in/health-department-on-alert-mode-regarding-corona-preparations-to-increase-the-capacity-of-beds-in-rims/45809/https://english.lagatar.in/covid-vaccine-ends-in-state-warehouse-vaccine-not-reached-till-tuesday-mass-drive-fails-in-panchayat/45840/
Leave a Comment