Ranchi: रांची रिंग रोड (अतिरिक्त) निर्माण परियोजना को लेकर 3.1355 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा. रांची जिला प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. मौजा-चतरा (शीट 01 एवं 02) थाना अनगड़ा में इस परियोजना के लिए 31 लोगों का 3.1355 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है. बता दें कि राजधानी रांची का रिंग रोड करीब डेढ़ दशक बाद आज भी अधूरा है. 85 किलोमीटर रिंग रोड का 59 किलोमीटर छह लेन हिस्सा (सेक्शन तीन से सात तक) करीब ढाई वर्ष पहले बन चुका है, लेकिन सेक्शन एक और दो जो विकास विद्यालय से रामपुर चौक तक फोर लेन बनना है वह अभी भी अधूरा है. इसी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें–हिजाब विवाद : कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- यह PFI का षड्यंत्र, लड़कियों को मोहरा बनाया गया
इन लोगों की जमीन ली जाएगी
रांची रिंग रोड (अतिरिक्त) निर्माण परियोजना के लिए अकला महली, इंदु महली, जनवा महतो, थुपिया मुंडाइन, चुनी लाल, रोहिदास महतो, झगराहा महतो, लक्ष्मण महतो, मांगरा महतो, किरण उरांव, दिलुवा मुंडा, एतवा महतो, वालकाल मुंडा, अमृत मुंडा, जेठुवा महली, जीतवाहन लोहार, काशी मुंडा की जमीन ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें–पटमदा : अवैध रूप से संचालित हो रहा था क्लिनिक, सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुई छापेमारी
डेढ़ दशक से अधूरा है रिंग रोड
रांची रिंग रोड करीब डेढ़ दशक से बन रहा है. इसका निर्माण छह साल पहले नए सिरे से शुरू कराया गया था. इसके बाद 59 किलोमीटर हिस्सा झारखंड एक्सलरेटेड रोड डेवलपमेंट कंपनी ने पूरा कर लिया. करीब 26 किलोमीटर हिस्सा रांची-टाटा हाइवे में होने के कारण एनएचएआई को निर्माण की जिम्मेदारी मिली. रांची-टाटा हाइवे बना रही कंपनी को टर्मिनेट करने के बाद नए सिरे से विकास से रामपुर के बीच जून-जुलाई 2019 में काम शुरू कराया गया. इसके लिए दिसंबर 2020 में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था.
Leave a Reply