Ranchi: रांची डीसी छवि रंजन के आवासीय कार्यालय में तीन कर्मी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर डीसी समेत गोपनीय कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की कोविड जांच की गई है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए संपर्क में रहने वाले लोगों को भी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रसार राजधानी में तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले पांच दिनों के रिकॉर्ड को देखें तो औसतन करीब 1400 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण का प्रसार राज्य सचिवालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पैर पसार चुका है.
सचिवालय कर्मियों ने संक्रमण को देखते हुए 19 से 23 अप्रैल तक सेल्फ क्वारंटीन होने का फैसला किया है. वहीं तीन दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भी पांच अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. अब कोरोना संक्रमण का प्रसार मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री के बेटे भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.