Search

गांधी मैदान की डाक प्रक्रिया संपन्न समेत सिमडेगा जिले की 3 खबरें

पहली खबर Simdega : ऐतिहासिक गांधी मेला की डाक प्रक्रिया संपन्न हो गई. 45 लाख 57 हजार में बोली लगाई गई. 26 जनवरी के मौके पर लगने वाले ऐतिहासिक गांधी मेला को लेकर नगर परिषद में 5 राउंड में डाक प्रक्रिया पूरी हुई. सत्येंद्र शर्मा ने ये ठेका लिया. मौके पर नगर परिषद एसडीओ महेंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कुल्लूल, डीपीआरओ पंकज भगत मौजूद थे. दूसरी खबर

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/hhhh-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   उपायुक्त आर. रॉनीटा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीटीओ ओमप्रकाश यादव, डीएसओ पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ,डीएसपी पतरस बरवा, एमवीआई गोपीनाथ डे समेत कई पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– ओड़िशा">https://lagatar.in/khatiyani-is-not-from-odisha-i-am-jharkhandi-jagarnath-mahato-is-not-even-able-to-do-his-work-properly-salkhan/">ओड़िशा

का नहीं, खतियानी झारखंडी हूं, जगरनाथ महतो तो अपना काम भी ठीक से कर नहीं पा रहे : सालखन
तीसरी खबर

डीसी ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया निरीक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/dddd-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सिमडेगा डीसी ने बन रहे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया. मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, सदर राजस्व कर्मचारी व अमीन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–देवघर">https://lagatar.in/deoghar-in-koriyasa-locality-a-person-was-killed-in-the-early-morning-by-throwing-a-bomb-sensation-in-the-area/">देवघर

: कोरियासा मोहल्ले में तड़के सुबह व्यक्ति की बम मारकर शख्स की हत्या, इलाके में सनसनी
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp