
CORONA UPDATE: 305 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 135 नये मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर एक हजार पर पहुंचा

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 135 नये मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर राज्य में 2 मौत हुई है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 305 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1639 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5099 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें - कोविड">https://lagatar.in/fir-against-deepak-prakash-and-mla-samri-lal-for-violating-covid-19-guidelines/92186/">कोविड
इसे भी पढ़ें - साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-notorious-criminal-sohail-hussain-shot-dead-by-criminals/92146/">साहिबगंज: