Search

दुमका में पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत 31 लोग कोरोना पॉजिटिव

Dumka : झारखंड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1">झारखंड

की उपराजधानी">https://dumka.nic.in/hi/">

दुमका में  कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुमका में मंगलवार को पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत 31 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें पुलिस लाइन के दो जवान भी शामिल हैं. वहीं झारखंड में हर दिन नये मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को झारखंड के विभिन्न जिलों में 1264 नये मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े :लेखिका">https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/">लेखिका

ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, माओवादी हमले में मारे गये सैलरी पाने वाले जवान शहीद नहीं, गिरफ्तार

चार प्रखंड़ों से छह लोग कोरोना पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि चार प्रखंडों से छह लोग और 25 लोग दुमका शहर और  आसपास के इलाकों के रहनेवाले हैं. डॉ अनंत ने बताया कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के तीन, अस्पताल के एक, टीबी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और व्यवहार न्यायालय के तीन कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा लाल पोखरा, खिजुरिया, नया पाड़ा, तीरंदाजी केंद्र, गुहियाजोरी, श्रीराम पाड़ा, डंगालपाड़ा, राखाबनी, ग्रांट स्टेट, शिवपहाड़, न्यू बाबूपाड़ा, विजयपुर और सदर प्रखंड के एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

दुमका के अलग-अलग प्रखंड़ों में कई लोग कोरोना संक्रमित

जरमुंडी में दो, शहर के बंदरजोड़ी के दो, हंसडीहा, रामगढ़, जामा और काठीकुंड के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि अबतक 1688 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से 16 की मौत हो चुकी है. जबकि 1419 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. इसे भी पढ़े ;दो">https://english.lagatar.in/two-ias-officers-transferred-see-update-here/46262/">दो

IAS अफसरों का तबादला, यहां देखें अपडेट

दुमका में एक सप्ताह में कोरोना के 221 नये मामले

तारीख दुमका अन्य कुल
31 मार्च 14 05 19  
01 अप्रैल 12 05 17  
02 अप्रैल 30 02 32  
03 अप्रैल 10 13 23  
04 अप्रैल 41 02 43  
05 अप्रैल 40 16 56  
06 अप्रैल 25 06 31  
कुल 172 49 221  
  https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/

https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/

https://english.lagatar.in/up-police-traveled-900-kilometers-to-bring-mukhtar-ansari-to-banda-jail-around-4-30-am/46365/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp