HC में 33 ऑटोनॉमस बॉडी, अनुभव 7 साल का, पूर्व CS एके सिंह के पास 16, IAS वर्णवाल की पत्नी के पास 2, इनका अनुभव 1 साल

Ranchi : विधानसभा में शुक्रवार को विधायक बंधु तिर्की ने पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास के सचिव रहे सुनील वर्णवाल की पत्नी रिचा संचिता का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या यह सही है कि हाईकोर्ट में लगभग 150 ऑटोनॉमस बॉडी है. उसमें से 80 फीसदी निकायों का जिम्मा सिर्फ दो वकील के पास है. अशोक कुमार सिंह और रिचा संचिता. जबकि नियमानुसार ऑटोनॉमस बॉडी में काम करने के लिए न्यूनतम 7 साल का अनुभव होना चाहिए. अशोक और रिचा के पास उस समय सिर्फ 1 साल का अनुभव था. राज्य में मेधावी वकीलों की हकमारी हो रही है. बंधु ने यह भी पूछा कि क्या यह बात सही है कि झारखंड हाईकोर्ट में 4-5 लोग ही सहायक लोक अभियोजन के पद पर कार्यरत हैं. इस पर विधि विभाग की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 33 ऑटोनॉमस बॉडी में 16 विभाग अशोक कुमार सिंह के पास हैं और रिचा के पास 2 विभाग हैं. मंत्री ने कहा कि जांच कराके इसकी समीक्षा करेंगे.
Leave a Comment