LagatarDesk: बरकट्ठा पुलिस ने हजारीबाग जिले के बरही इलाके में ट्रेलर चालक की हत्या कर 35 टन छड़ बेच देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले मे पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर लूटे गये 22 टन छड़ को जब्त कर लिया है. इस संबंध में गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ट्रेलर चालक के शव को खोजने में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने ट्रेलर चालक की हत्या कर उसके शव को छिपा देने की बात कुबूल की है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पर आरोप लगा सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही भाजपा, जनहित याचिका दायर
चालक की हत्या कर जंगल में फेंका शव
बरही एसडीपीओ मनीष कुमार ने बरकट्ठा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते हुए बतया कि 30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 35 टन छड़ लोड कर ट्रेलर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए निकला था. 1 नवंबर को आसनसोल में उक्त ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद माल को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर गोरखपुर के लिए रवाना किया गया. उसके दूसरे ही दिन से चालक का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. जब गाड़ी गोरखपुर नहीं पहुंची, तो बंगाल के दानकुनी के ट्रांसपोर्टर ने बरकट्ठा थाना में गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर गाड़ी मालिक को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसकी मिलीभगत से छड़ को बोकारो जिले में बेच दिया गया है, साथ ही चालक की हत्या कर उसे गांधीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया है. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त स्थल से 22 टन छड़ बरामद कर लिया है. इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस पकड़े गये लोगों द्वारा बताये गये जंगल में चालक के शव की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: टीआरपी की रेस में बिग बॉस को पीछे छोड़ा अनुपमां ने