Search

36 कांस्टेबलों का हुआ तबादला, पुलिस मुख्यालय ने 177 में 141 के आवेदन को किया रिजेक्ट

Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने किया 36 कांस्टेबलों का तबादला किया है. वहीं, तबादले के लिए पुलिस मुख्यालय में आवेदन देने वाले 141 कांस्टेबलों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. सिर्फ 36 कांस्टेबलों के ही आवेदन स्वीकृत किये गये. गौरतलब है कि 177 कांस्टेबलों ने एक जिला से दूसरे जिले में तबादले के लिए पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया था. इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी की गयी है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंड

हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी

यात्रा भत्ता देय नहीं होगा

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित जिले के एसएसपी एसपी स्थानांतरित किए गए कांस्टेबलों को उनके नव पदस्थापित जिला, इकाई के लिए अविलंब विरमित करते हुए यथाशीघ्र अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे. कर्मियों का स्थानांतरण उनके द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में किया गया है, ऐसे में उन्हें यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp