Search

36 खिलाड़ी गृह विभाग में बनेंगे सिपाही, मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Ranchi : राज्य के मेडल विजेता कुल 36 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सीधी नियुक्ति पत्र सौंपी. प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इन सभी खिलाड़ियों को गृह विभाग में आरक्षी (कॉन्स्टेबल) के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. 36 खिलाड़ियों में से 27 को बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहीं 9 को उनके अनुपस्थिति के कारण नियुक्ति पत्र उनके घर पर भेज दिया जाएगा. जिन 27 खिलाड़ियों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उसमें से 10 पुरुष और 17 महिलाएं हैं. नियुक्ति पत्र सौंपे 27 खिलाड़ियों में 12 सामान्य कोटि, 11 अनुसूचित जनजाति, 3 ओबीसी-1, 1 ओबीसी 2 से आते हैं. दुख लगता है कि खिलाड़ियों के हुनर को पहचानने में एक लंबा समय लग गया. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है. जहां पिछड़े इलाकों से खिलाड़ियों ने देश दुनिया में नाम कमाया है. लेकिन सोचकर उन्हें काफी दुख लगता है कि इन खिलाड़ियों के हुनर को पहचानने और हीरा को तराशने में सरकार को एक लंबा समय लग गया. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित स्थान देने का काम शुरू किया है. पिछले दिनों राज्य में पहली बार सभी 24 जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. अब उसकी अगली कड़ी में आज इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार सीधी नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. इसे भी पढे़ं - केंद्रीय">https://lagatar.in/land-will-be-acquired-for-central-university-campus-government-gave-35-crores/38547/">केंद्रीय

विवि कैंपस के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, सरकार ने दिये 35 करोड़

जमीन के अंदर नहीं, जमीन के ऊपर भी छिपा है झारखंडियों में प्रतिभा

हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड केवल जमीन के अंदर से ही संसाधन से परिपूर्ण नहीं है, बल्कि जमीन के ऊपर भी इस राज्य में अभूतपूर्व प्रतिभा छिपी है. यह प्रतिभा युवा खिलाड़ियों में विशेष तौर पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 39 खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. झारखंड में अभी वैसे ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जो सरकार से आज उम्मीद बनाए रखे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उम्मीद ना हो, उनके बारे में एक नई कार्ययोजना लाने पर सरकार विचार कर रही है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने, उन्हें हुनर बनाने और सरकार का हिस्सा बनाने का काम यह सरकार करेगी.

इन 36 खिलाड़ियों को सौंपा गया है नियुक्ति पत्र

.. तीरंदाजी से लखी मंडल, तुलसी हेंब्रम, रीना कुमारी, सुमनलता मुर्मू, सुकमति पूर्ति, जयलक्ष्मी कुमारी .. ताइक्वांडो से मनीषा सिंह, प्रवीण अख्तर, प्रीति कुमारी, फनी भूषण प्रसाद ..हैंडबॉल से वासिउल हसन, .. वुशु से कुमारी प्रियंका, इंदु मुंडा, राहुल मिंज, ज्योति कुमारी, दीपक बहादुर तितुंग, विप्लव झा .. कराटे से अर्पणा कुमारी देवानंद बास्के, सीमा कुमारी सिन्हा, विमला मुंडा, एम विजय कुमार. .. लॉनबॉल से कविता कुमारी, आलोक लकड़ा, मोहम्मद अबूतालिब अंसारी, राजीव कुमार साहू, नूतन मंजू मिंज, रजाना खान, सरिया तिर्की, दिनेश कुमार, लवली चौबे, कृष्णा खलखो. .. साइकिलिंग से नवीन राम, राम भट्ट, लखन हांसदा .. बॉक्सिंग से संगीता खलको

बुधवार को इन 27 खिलाड़ियों को मिली है सीधे नियुक्ति

लकी मंडल, मनीषा सिंह, वासिउल हसन, कुमारी प्रियंका, हिंदू मुंडा, अर्पणा कुमारी, जयलक्ष्मी लागुरी, कविता कुमारी, नवीन कुमार राम, देवआनंद बासके, सीमा कुमारी सिन्हा, तुलसी हेंब्रम, राहुल मिंज, ज्योति कुमारी, दीपक बहादुर तितुंग, राम कुमार भट्ट, आलोक लकड़ा, मोहम्मद अबूतालिब अंसारी, राजीव कुमार साहू, नूतन मंजू मिंज, प्रवीण अख्तर, प्रीति कुमारी, विमला मुंडा, फनी भूषण प्रसाद, रीना कुमारी, सुमनलता मुर्मू, सुकमती पूर्ति, संगीता खलको. इसे भी पढ़ें -1">https://lagatar.in/check-book-of-these-eight-banks-will-not-work-from-april-1-get-it-done-soon-or-it-will-be-difficult/38571/">1

अप्रैल से नहीं काम करेगी इन आठ बैंकों की चेक बुक, जल्द करा लें ये काम वरना होगी मुश्किल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp