का 37वां स्थापना दिवस">https://lagatar.in/saint-josephs-feast-celebrated-in-ranchi-mahadharmprant-inspired-to-be-great-father/39789/">
समारोह को लेकर साईं कॉलोनी स्थित संत कोलंबस पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस समारोह में झारखंड के प्रख्यात कलाकारों के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल के पारंपरिक कलाकार भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/questions-raised-on-surrender-policy-in-the-house-gave-the-benefit-of-the-policy-to-the-naxalites-who-were-removed-from-the-organization/39775/">सदन
में सरेंडर नीति पर उठाए सवाल- संगठन से निकाले गये नक्सलियों को दिया पॉलिसी का लाभ
कुंजबन 37 सालों से कला का कर रहा संरक्षण
प्रेसवार्ता में कुंजबन के संयोजक राजकुमार नागवंशी ने कहा कि 37 वर्षों से "कुंजबन" झारखंड की कला, संस्कृति, भाषा व पारंपरिक सांस्कृतिक केंद्र अखरा के संरक्षण और विकास की दिशा में हमेशा से प्रयत्न रहा है. उन्होंने बताया कि 21 मार्च को प्रस्तावित कुंजबन के स्थापना दिवस समारोह में विशेष रुप से दो सत्र आयोजित किये जाएंगे. प्रथम सत्र अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा, जिसमें झारखंड की कला-संस्कृति को अखरा के संरक्षण के संदर्भ में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस विचार गोष्ठी में झारखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री जोबा मांजी, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, बंधु तिर्की, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रख्यात लेखिका और झामुमो नेत्री महुआ माजी, आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत सहित अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. शाम छह बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, लोक गीत-संगीत के जाने-माने कलाकार महावीर नायक, नंदलाल नायक, मनपूरन नायक, देवदास विश्वकर्मा, क्षितिज कुमार राय अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर उपस्थित जनसमूह को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-fire-in-coal-laden-goods-fire-extinguishers-extinguished/39792/">कोडरमा:मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाया
Leave a Comment