Ranchi: झारखंड में बिजली बिल वसूली में 38 फीसदी तक की कमी हो गई है. इसे लेकर JBVNL के GM HR ने जूनियर इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरों (JEE) को शो-कॉज किया है और 3 दिन में जवाब मांगा है. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के 12 सप्लाई एरिया के JEE को इस संबध में पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि नवंबर में राजस्व वसूली में काफी कमी पायी गयी है. वहीं पिछले 12 महीने के कुल राजस्व वसूली में 18 फीसदी की कमी रही है. जबकि दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के राजस्व वसूली में कुल 38 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें –पंजाब : लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, 2 की मौत, 4 घायल
बार-बार रिमाइंडर के बावजूद राजस्व वसूली में नहीं आ रही तेजी
रांची के बुंडू, सिल्ली, तमाड़, सिकिदरी, रांची ईस्ट, अनगड़ा समेत अन्य सप्लाई एरिया के नाम जारी पत्र में GM HR ने पत्र में लिखा है कि राजस्व वसूली में कमी के कारण निगम आर्थिक नुकसान झेल रहा है. सभी जूनियर इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर्रस को कई बार राजस्व वसूली में तेजी लाने का रिमाइंडर दिया गया था. बार-बार रिमाइंडर के बाद भी सप्लाई एरिया से सुधार नहीं किया गया. ऐसे में क्यों नहीं मामले में कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कहा गया है कि दिसंबर में हर हाल में राजस्व वसूली में तेजी लानी होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी जेईई की होगी.
अक्टूबर में सीएमडी ने भी महाप्रबंधकों से मांगी थी रिपोर्ट
JBVNL की ओर से राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए 2021 की शुरुआत से ही पत्र जारी किया जा रहा है. इसके लिए आपूर्ति कार्यालयों की ओर से रेड और अभियान भी चलाये जा रहे हैं. जिससे राजस्व वसूली में तेजी लायी जाए. इससे पहले अक्टूबर में भी JBVNL के CMD सह ऊर्जा सचिव ने सभी महाप्रबंधकों से राजस्व वसूली में कमी को लेकर रिपोर्ट मांगी थी.
इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल : नवोदय स्कूल में 29 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव,अन्य बच्चों का कराया जा रहा टेस्ट
Leave a Reply