Manoj Mehta
Latehar: लातेहार में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम को लेकर जारी छापेमारी अभियान में पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से हुई है. मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को मिले इनपुट के सत्यापन के साथ बालूमाथ अंचलाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी टीम द्वारा गणेशपुर पहुंचने पर एकत्रित तस्कर फरार होने लगे. जिन्हें जवानों ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है. टीम में अंचलाधिकारी के साथ बालूमाथ पुलिस और सैट की टीम शामिल थी.

इसे भी पढ़ें- ममता बनर्जी बोलीं, मोदी किसानों को गुमराह कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया
अफीम, नगदी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में तस्करों के पास से 0.850 ग्राम अफीम और ₹ 8.50 लाख नगद बरामद किया गया है. पुलिस की टीम को इस कार्रवाई में चार तस्करों को पकड़ने में भी सफलता मिली है. इन तस्करों के पास से एक कार और छह मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में तीन लोग धिरेन्द्र महतो, दिलीप प्रसाद व रविन्द्र प्रसाद गुप्ता लातेहार जिला के बालूमाथ थाना अंतर्गत गणेशपुर, गुरतुर व कुरियाम निवासी है. वहीं छापेमारी दल में शामिल एसपी प्रशांत आनंद द्वारा गठित विशेष टीम का नेतृत्व अंचलाधिकारी रवि कुमार कर रहे थे. जबकि पुअनि जाफर अंसारी, रवि कुमार व सैट के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- अटल पुस्तकालय के नाम पर रिम्स के क्वार्टर में कब्जा, क्वार्टर में चल रहा भाजपा बरियातू मंडल का कार्यालय
एसपी की आमलोगों से अपील
लातेहार जिले में अफीम तस्करी व खेती की रोकथाम को लेकर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने लोगों से तस्करों और खेतिहरों की सूचना देने की अपील की है. एसपी प्रशांत आनंद ने कहा है कि सूचना देनवाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा. साथ ही लातेहार की पुलिस सूचना देनेवालों को पुरस्कृत भी करेगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायी जमीन, अभियान से मचा हड़कंप