Bermo: झारखंड राज्य विद्युत प्रमंडल तेनुघाट के अधीन सरकारी विभाग और गैर सरकारी विभाग का करीब 87 करोड़ 42 लाख 387 रूपये बिजली का बिल बकाया है. विभाग बिल वसूली के लिए प्रयासरत रहती है, लेकिन चाहकर भी विभाग को भूगतान नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा पुलिस विभाग, स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी कार्यालय में भी बिजली बिल का बकाया है.
इसे भी पढ़े;हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की थी खुदकुशीः अलग-अलग रस्सी का इस्तेमाल- पुलिस
विभाग नहीं वसूल कर पा रही बिजली बिल
गोमिया के होसिर में मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. फिलहाल बिजली विभाग की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. बिजली विभाग वहां जितना बिजली का वितरण कर रही है, उस पैमाने पर बिजली बिल की वसूली नहीं कर पा रही है. जिसके कारण विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परेशान हैं.
इसे भी पढ़े;रांचीः नौजवान नौकरी मांगते हैं तो उन्हें डंडे से पीटा जाता है- दीपक प्रकाश
4827 उपभोक्ताओं का विभाग ने कनेक्शन काटा
बकाया बिल के भुगतान के लिए बिजली विभाग चेकिंग अभियान चला रही है. जो उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान नहीं करते और जिसका बिल पांच हजार से अधिक हो गया है, उस उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है. मौजूदा समय में 4827 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है.
इसे भी पढ़े;गोपालगंज: बाइक सवार से रिश्वत लेते वर्दीधारी की तस्वीर वायरल, होगी जांच
सरकारी विभाग में सबसे अधिक बिजली बिल बकाया
कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिलजी बिल का बकाया सबसे ज्यादा सरकारी विभाग में है. जिसमें पीएचइडी विभाग सबसे ऊपर है. दरअसल तीनों सब डिवीजन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर पानी का टंकी बनाया गया है. जहां से आम नागरिक को पेयजल आपूर्ति की जा रही है. पानी सप्लाई के लिए मोटर का उपयोग किया जाता है और इसके लिए भी बिजली की खपत होती है.
इसे भी पढ़े;ट्रैक्टर परेड शूटर प्रकरण में नया पेंच, युवक ने बदला बयान, सच-झूठ के चक्कर में फंसी पुलिस
पानी की आपूर्ति के लिए बनाया गया है वाटसन कमीटी
ग्रामीण से लेकर अर्द्ध शहरी क्षेत्र में पानी आपूर्ति के लिए वाटसन कमीटी बनाया गया है. पानी आपूर्ति से लेकर बिजली बिल तक का भुगतान वाटसन कमीटी को ही करना है. किंतु उनके पास उतनी राशि जमा ही नहीं हो पाती है कि वे बिजली बिल जमा कर सकें. जब कमीटी बिल का भुगतान नहीं कर पाती है तो विभाग बिल का भुगतान करती है. लेकिन हर महीने विभाग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकती है.
इसे भी पढ़े;शाम 4 बजे Live Lagatar पर देखें पारा शिक्षकों के आंदोलन से कैसे बन रहा सरकार पर दबाव