Search

स्वास्थ्य विजन योजना के तहत 486 स्वास्थ्यकर्मियों की होगी नियुक्ति : उपायुक्त

Dhanbad: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कोविड-19 फिर अपने पांव पसार रहा है. लिहाजा निर्देशानुसार लोगों की सुरक्षा के लिए सघन मास्क चेकिंग अभियान के साथ जागरूकता अभियान भी बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. लिहाजा सभी से अपील है की जा रही है कि, संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करें. समय समय पर हैंड सैनिटाइजर अथवा साबून से हाथ साफ करते रहें. और शारीरिक दूरी के दिशा निर्देशों का पालन भी करें. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-boss-sitting-on-dharna-said-mpl-wont-run-even-if-we-dont/39620/">धनबाद:

हाइवा मालिक बैठे धरने पर, कहा- HYWA नहीं चली तो MPL भी नहीं चलेगा

‘कोरोना के दिशा-निर्देशों का हो पालन’

उन्होंने यह भी बताया कि होली के त्यौहार में दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग धनबाद स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर संभावित संक्रमण से जिले के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों से पहुंचने वाले प्रत्येक यात्री की ट्रू-नेट या आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोविड-19 जांच करने का निर्णय भी लिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि यह देखा गया है कि, लुबी सर्कुलर रोड पर एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की छात्राएं बिना मास्क लगाए महाविद्यालय में आना-जाना करती हैं. इस संबंध में उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखकर सभी छात्रों की सुरक्षा के उद्देश्य से उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- अधूरे">https://lagatar.in/action-will-be-taken-against-the-officers-who-closed-the-complaint-by-uploading-incomplete-reports-deputy-commissioner/39658/">अधूरे

प्रतिवेदन अपलोड कर शिकायत बंद करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत करने की योजना

स्वास्थ्य मिशन प्लान के तहत सदर अस्पताल सहित प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत करने की योजना बनाई गई है. हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी है. जिले में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से डीएमएफटी के तहत 60 विशेषज्ञ चिकित्सक, 68 चिकित्सा पदाधिकारी, 158 एएनएम, एलटी एवं फार्मासिस्ट तथा 200 वार्ड बॉय एवं ड्रेसर की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में की जाएगी. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. इस संबंध में नियुक्ति हेतु विज्ञापन अगले 10 दिनों में प्रकाशित कर दी जाएगी. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermos-daughter-shanti-kisku-was-cremated-in-delhi/39681/">बेरमो

की बेटी शांति किस्कू का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp