Search

समस्तीपुर : 5 की संख्या में आये अपराधियों ने चाचा- भतीजा पर की अंधाधुंध फायरिंग

Samastipur : बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी है. अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देते ही रहे है. बुधवार रात समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें चाचा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि चाचा और भतीजा अपने घर के बाहर दरवाजे पर ही बैठे हुए थे. तभी 5 की संख्या में आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हलाइ ओपी क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तिसवारा गांव की है


घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया


गोली के अवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोग कुछ समझ पाते इसे पहले ही अपराधी वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.


गोली मारकर बदमाश हथियार लहराते फरार हो गये

मिली जानकारी के अनुसार नितिन अपने दरवाजे पर बैठे था. तभी दो बाइक पर पांच की संख्या में आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब फायरिंग की आवाज सुनकर नितिन के चाचा मुकुल उसे बचाने के लिए घर निकले तो बदमाशों ने उनमें भी गोली चलानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. घबताया जा रहा है कि जख्मी नितिन कुमार के पेट और सीने में चार गोली लगी है वहीं मुकुल कुमार के पीठ और पेट में तीन गोली लगी है.


घटना को अंजाम देने में गांव के ही 2 लोग शामिल थे

लोगो ने बतायी कि इस घटना को अंजाम देने में गांव के 2 युवक भी शामिल थे. ग्रामीणों का बताना है कि तीन दिन पूर्व गांव में ही लड़का-लड़की के मामले को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने के लिए पंचायत हुई थी. परिजनों को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर फायरिंग की गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp