सिंह लेटर बम : बीजेपी ने की सवालों की बौछार, अनिल देशमुख किसके लिए कर रहे थे वसूली, जवाब दें शरद पवार और उद्धव
रांची के ओवरब्रिज का लोड कम करने के लिए वैकल्पिक आरओबी बनाने के लिए पत्र
नगर विकास विभाग ने मेन रोड में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सिमरटोली रोड में आरओबी बनाने के लिए पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के निर्देश पर विभाग ने रेलवे को पत्र लिखा है. यह पुल बन जाने से मेन रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. इसलिए एक नए वैकल्पिक आरओबी की दिशा में अतिशीघ्र काम शुरू हो जाना चाहिए. इस आरओबी के निर्माण के बाद मेन रोड,क्लब रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. मेन रोड ओवर ब्रिज का ट्रैफिक लोड भी, अगले कई वर्षो के लिए, बहुत हद तक नए ओवर ब्रिज पर डायवर्ट हो जाएगा. साथ-साथ पुराने ओवर ब्रिज का एक नया विकल्प भी तैयार रहेगा.कांटाटोली, बहु बाजार जाने के लिए नहीं जाना होगा सुजाता चौक
राजेंद्र चौक से सिरमटोली चौक तक आरओबी बनने से रांची शहर की बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. नए आरओबी के निर्माण के बाद राजेंद्र चौक की ओर से जिन गाड़ियों को बहु बाजार, कांटाटोली या रांची रेलवे स्टेशन की ओर जाना होगा. उन गाड़ियों को मेनरोड सुजाता चौक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं कांटाटोली, बहुबाजार और रेलवे स्टेशन की ओर से डोरंडा की ओर आने वाली गाड़ियां भी क्लब रोड और मेन रोड में प्रवेश नहीं करेंगी. मेनरोड में सुजाता चौक से ओवरब्रिज तक लगने वाला जाम नहीं लगेगा. इसे भी पढ़ें - टूटे">https://lagatar.in/woman-beaten-her-husband-in-hospital-accused-of-keeping-a-bad-eye-on-daughter/40263/">टूटेपैर का इलाज कराने आये पति की अस्पताल में पिटाई, बेटी पर गलत निगाह रखने का आरोप
Leave a Comment