Search

50 लाख लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, झारखंड में रेलवे के 27 ROB 2021 में हो जाएंगे तैयार

 - रांची के वर्षों पुराने ओवरब्रिज का वैकल्पिक आरओबी बनाने से मेन रोड में नहीं लगेगा जाम Ranchi :  झारखंड में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से 50 लाख लोगों को मुक्ति मिलने वाली है. वर्ष 2021 में प्रदेशभर में 27 रेलवे ओवर ब्रिज, आरओबी बनाकर चालू कर देगा. इसमें रांची रेल मंडल के तहत रांची-नामकुम, हरमू बाईपास रोड, रांची-मूरी, रांची-सिल्ली और नामकुम में आरओबी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. रांची आसपास बन रहे आरओबी के चालू होने से रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिल जाएगा. झारखंड में साउथ इंस्टर्न रेलवे के तहत 15 आरओबी, इस्ट सेंट्रल रेलवे अंतर्गत 05 और इस्टर्न रेलवे की देखरेखे में 07 आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रदेश को इस साल 27 आरओबी की सौगात दिसंबत तक मिल जाएगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 27 में से 13 (आरओबी) के निर्माण की स्वीकृति दी थी. रांची के चुटिया क्षेत्र में एक साल पहले सर्वे हुआ था. चुटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास आरओबी बनाने के लिए रेलवे ने पहल शुरू किया था. रेलवे और राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण को लेकर कवायद भी शुरू किया था. फिर रेलवे और राज्य सरकार ने दो बार सर्वे किया. सर्वे के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया है. इसके निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने रेलवे से बातचीत की है. झारखंड सरकार और रेलवे 50:50 फीसदी राशि खर्च करेगी. इसे भी पढ़ें -परमबीर">https://lagatar.in/parambir-singh-letter-bomb-bjp-questions-for-whom-was-home-minister-anil-deshmukh-doing-recovery-sharad-pawar-and-uddhav-has-to-give-answer/40289/">परमबीर

सिंह लेटर बम : बीजेपी ने की सवालों की बौछार, अनिल देशमुख किसके लिए कर रहे थे वसूली, जवाब दें शरद पवार और उद्धव  

रांची के ओवरब्रिज का लोड कम करने के लिए वैकल्पिक आरओबी बनाने के लिए पत्र

नगर विकास विभाग ने मेन रोड में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सिमरटोली रोड में आरओबी बनाने के लिए पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के निर्देश पर विभाग ने रेलवे को पत्र लिखा है. यह पुल बन जाने से मेन रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. इसलिए एक नए वैकल्पिक आरओबी की दिशा में अतिशीघ्र काम शुरू हो जाना चाहिए. इस आरओबी के निर्माण के बाद मेन रोड,क्लब रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. मेन रोड ओवर ब्रिज का ट्रैफिक लोड भी, अगले कई वर्षो के लिए, बहुत हद तक नए ओवर ब्रिज पर डायवर्ट हो जाएगा. साथ-साथ पुराने ओवर ब्रिज का एक नया विकल्प भी तैयार रहेगा.

कांटाटोली, बहु बाजार जाने के लिए नहीं जाना होगा सुजाता चौक

राजेंद्र चौक से सिरमटोली चौक तक आरओबी बनने से रांची शहर की बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. नए आरओबी के निर्माण के बाद राजेंद्र चौक की ओर से जिन गाड़ियों को बहु बाजार, कांटाटोली या रांची रेलवे स्टेशन की ओर जाना होगा. उन गाड़ियों को मेनरोड सुजाता चौक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं कांटाटोली, बहुबाजार और रेलवे स्टेशन की ओर से डोरंडा की ओर आने वाली गाड़ियां भी क्लब रोड और मेन रोड में प्रवेश नहीं करेंगी. मेनरोड में सुजाता चौक से ओवरब्रिज तक लगने वाला जाम नहीं लगेगा. इसे भी पढ़ें - टूटे">https://lagatar.in/woman-beaten-her-husband-in-hospital-accused-of-keeping-a-bad-eye-on-daughter/40263/">टूटे

पैर का इलाज कराने आये पति की अस्पताल में पिटाई, बेटी पर गलत निगाह रखने का आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp