Dhanbad: मासस महानगर कमेटी की शुक्रवार 25 फरवरी को महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी की अध्यक्षता में टेंपल रोड, पुराना बाजार कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें मासस का 50 वां स्थापना दिवस सिंदरी में 22 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया. 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर बरवाअड्डा में सेमिनार का आयोजन करने एवं 14 अप्रैल को शहीद गुरदास चटर्जी का शहादत दिवस मनाने की बात कही गई. मासस जिला अध्यक्ष कॉ बिंदा पासवान एवं महानगर अध्यक्ष कॉरुस्तम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर युवा वर्ग शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी मार्क्सवाद और कॉ ए.के. राय के विचारों से लैस होकर उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, मायुमो जिला सचिव राणा चट्टोराज, अरविंद तिवारी, बलराम गुप्ता, विश्वजीत राय,धर्म बावरी, वेद प्रकाश सिंह, गोपाल रवानी, विजय पासवान, बनवारी यादव,राजेश बीरूवा, संजीव नंदी, चौधरी भुईयां, जगदीश साव आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]