Ramgarh: चौकीदार बहाली के तहत मंगलवार को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. साथ ही दौड़ में सफल सभी अभ्यर्थियों का फोटोग्राफ भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर कुल 248 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन किया गया था, जिसमें 21 अभ्यर्थी शारीरिक जांच के दौरान अयोग्य पाए गए. वहीं छह अभ्यर्थी दौड़ में अनुपस्थित रहे. इस तरह कुल 221 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें 58 अभ्यर्थी 42 पुरुष एवं 16 महिलाएं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए.
बता दें कि 28 जुलाई 2024 को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम के संबंध में अगर किसी भी अभ्यर्थी को दावा और आपत्ति देनी हो तो उन्हें जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पूर्व में ही सूचित गया गया है कि वैसे अभ्यर्थी 31 जुलाई संध्या 5:00 बजे तक जिला समाहरणालय अंतर्गत जिला सामान्य शाखा में आकर दावा आपत्ति दे सकते हैं. इसके लिए पूर्व में निर्धारित 500 रुपये के शुल्क को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा घटकर 200 रुपये कर दिया गया है. वहीं सभी अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया गया है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी का दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन सही पाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त प्रातः 6:00 बजे से रजरप्पा मुख्य मार्ग फोरलेन पर आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप
[wpse_comments_template]