Jamshedpur : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत कोकदा गांव में पांच अक्टूबर को नदी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था. इससे नदी में नहा रहे एक ही परिवार के 6 लोग करंट के झटके से घायल हो गए थे. घायलों में संगीता भकत, कमलेश भकत, शिवाली भकत, रोहन भकत, राजकुमार भकत , सुमती भकत शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. शनिवार की शाम पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने एमजीएम अस्पताल में सभी घायलों से मुलाकात की और उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप
के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती घायलों के परिजन संजय कुमार भकत ने बताया कि एमजीएम में इलाज तो चल रहा है, लेकिन सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. बिजली की चपेट में आने के बाद से कोई भी सीधा चल नहीं पा रहा है. लेकिन किसी अच्छे अस्पताल में दिखाने के लिए पैसे नहीं हैं. डॉ अजय कुमार ने कहा कि गांवों में इस तरह की घटना अक्सर होती है. कुछ दिनों पूर्व भी बिजली का तार गिरने से गांव में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह के मामलों में बिजली विभाग को नदी और पानी वाले स्थान पर बिजली के गुजरते तारों को हटाना चाहिए, ताकि आगे से इस तरह की कोई भी अप्रिय घटना न हो. [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा में नदी में नहा रहे एक ही परिवार के 6 लोग बिजली के झटके से घायल

Leave a Comment