Ranchi : शुक्रवार को झारखंड ड्रैगन बोट (ड्रैगन बोट इंडिया एंड ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त) द्वारा रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड ड्रैगन बोट के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने जानकारी दी कि 13 से 16 जून तक कोलकाता में आयोजित होने वाले 16वीं ड्रैगन बोट चैंपियनशिप ट्रैनिंग कैंप के लिए झारखंड से छह खिलाड़ियों (4 महिला एवं 2 पुरुष) काे चुना गया है. यह चैंपियनशिप 7 से 13 अगस्त तक थाईलैंड में होगी. जबकि 19 वीं एशियन गेम्स चाइना में सितंबर में आयोजित है.

नेशनल कैंप के लिए सेलेक्टेड खिलाड़ी : बिरसा टोप्पो, दिलेश्वर मुंडा, सुलेखा कुमारी, पूजा कश्यप, मिलू कुमारी व अंजू कुमारी.