Latehar: लातेहार पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में 60-40 का फार्मूला नहीं चलेगा. यहां तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरियों में झारखंड के युवाओं को मौका मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने रघुवर दास के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 सालों के लिये तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरी यहां के लोगों के लिए रिजर्व कर दिया था. लेकिन जब 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार आयी तो उन्होंने इसे रद्द कर दिया. अब यह झारखंड के युवाओं को तय करना है कि उन्हें क्या करना है. भाजपा की सरकार को चुनना है या फिर यूपीए की.
वहीं लातेहार पहुंचे बाबूलाल मरांडी को जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने बुके व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया. मौके पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, चेतलाल रामदास, मोती सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: धनवार : बाइक की टक्कर से घायल महिला ने रास्ते में तोड़ा दम
Leave a Reply