Ranchi : अब तक राज्य में कोरोना की वैक्सीन नही आई है. वैक्सीन के विकल्प में अब भी लोगों को प्लाज्मा थेरेपी ही दी जा रही है. हालांकि कुछे एक दवा कंपनियों ने वैक्सीन पर रिसर्च भी पूरा कर लिया है. ट्रायल खत्म होने के बाद कई कंपनियों के वैक्सीन को कोरोना की काट के लिए इस्तेमाल करने की मंत्रालय से अनुमति भी मिल चुकी है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से करीब हर जिले में संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. राजधानी के रिम्स ब्लड बैंक में 28 जुलाई के बाद से वर्तमान तक 247 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. वहीं प्लाज्मा के लिए 150 होल ब्लड भी लिए गए है, जिससे प्लाज्मा को अलग कर उतने ही लोगों को चढ़ाया भी जा चुका है. रिम्स ब्लड बैंक में 28 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन ने प्लाज्मा बैंक की शुरूआत की थी. उद्घाटन के समय रिम्स में एक ही एफरेसिस मशीन थी, जिससे प्लेटलेट्स और प्लाज्मा दोनों लिया जा रहा था. एक महीने के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों और प्लाज्मा की मांग को देखते हुए एक और मशीन दी गई. फिलहाल रिम्स ब्लड बैंक के पास दो एफरेसिस मशीन है.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल का रास्ता ही बीमार, रिम्स जाने में घंटों जाम में फंस रहे हैं लोग
अब तक रिम्स से हो चुकी है 644 यूनिट प्लाज्मा की सप्लायी
रिम्स ब्लड बैंक से पिछले पांच महीनों में करीब 644 यूनिट प्लाज्मा की सप्लाई हो चुकी है. ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा ने बताया कि कोरोना काल में बढ़ते मामले को देखते हुए प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति दी गई. जिसके बाद से अचानक गंभीर मरीजों में इसकी मांग बढऩे लगी. शुरूआत में डोनर मिलने में काफी परेशानी होती थी. डोनर कम और डिमांड ज्यादा आने लगे थे. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जिला प्रशासन ने काफी कोशिश की. लोगों में इसका फायदा दिखा भी, नतीजा यह है कि अब डोनर आसानी से मिलने लगे है. डॉ सुषमा ने बताया कि 644 से अधिक मरीजों में प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल का हो रहा जोरदार असर,RIMS में OPD ठप, भटक रहे मरीज
किस माह में कितने लोगों ने किया प्लाज्मा डोनेट
महीना – डोनर – प्लाज्मा (यूनिट)
जुलाई (28 से) – 10 – 20
अगस्त- 43 86
सितंबर- 93 186
अक्टूबर– 69 138
नवंबर- 17 34
दिसंबर (16 तक) 15 30