Search

बंगाल में 77.68 प्रतिशत वोट और असम में 82.29 फीसदी मतदान

Lagatar Desk: पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है.  31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस दौरान 205 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. वोटिंग वाली कुल 31 सीटों में से 16 सीटें दक्षिण 24 परगना, 7 सीटें हावड़ा और 8 सीटें हुगली जिले में हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्र TMC का गढ़ माना जाता है. इन इलाकों में टीएमसी की जबरदस्त पकड़ है.

6 बजे तक 77.68 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान शाम 6 बजे तक 77.68 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस दरमियान हुगली में 79.29 फीसदी, हावड़ा में 77.92 फीसदी और दक्षिण 24 परगना में 76.74 फीसदी लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया.

असम में 7 बजे तक 82.29 प्रतिशत वोट

असम में शाम 7 बजकर 11 मिनट तक 82.29 प्रतिशत, केरल में 70.04 प्रतिशत , पुदुचेरी में 78.13 प्रतिशत, तमिलनाडु में 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ. https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/

https://english.lagatar.in/irfan-ansari-came-to-meet-dalit-families-sitting-on-dharna-had-to-listen/46172/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp