6 बजे तक 77.68 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान शाम 6 बजे तक 77.68 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस दरमियान हुगली में 79.29 फीसदी, हावड़ा में 77.92 फीसदी और दक्षिण 24 परगना में 76.74 फीसदी लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया.असम में 7 बजे तक 82.29 प्रतिशत वोट
असम में शाम 7 बजकर 11 मिनट तक 82.29 प्रतिशत, केरल में 70.04 प्रतिशत , पुदुचेरी में 78.13 प्रतिशत, तमिलनाडु में 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ. https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/https://english.lagatar.in/irfan-ansari-came-to-meet-dalit-families-sitting-on-dharna-had-to-listen/46172/
Leave a Comment