हजारीबाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लब खुलना आत्मनिर्भरता का देगा बड़ा संदेश
शहर के युवाओं ने रखी 8 बॉल क्लब एंड कैफे की नींव
Hazaribagh: हजारीबाग जैसे शहर में भी अब क्लब का कांसेप्ट बनता दिख रहा है. शहर के ही उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों ने 8 बॉल क्लब एंड कैफे की नींव रखी है. खुद को रोजगार से जोड़ने और रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से यह क्लब बनाया गया है. शहर के बंशीलाल चौक के समीप स्थित भवानी प्लाजा कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 8 बॉल क्लब एंड कैफे का उद्घाटन किया गया. क्लब का उद्घाटन सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार की शाम फीता काटकर किया. मौके पर स्नूकर बाल को हिट कर श्रम मंत्री ने विधिवत रूप से क्लब में खिलाड़ियों के लिए खेल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के करियर को तराशने को लेकर पूरी तरह कृत संकल्पित है. खिलाड़ियों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित करने वाली संस्थाओं को हर संभव मदद पहुंचाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है. श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार के सकारात्मक प्रयासों का ही परिणाम है कि हजारीबाग जैसे शहरों में भी अब लोग क्लब एंड कैफे में एक छत के नीचे सुविधाएं बहाल कर खिलाड़ियों को भविष्य निखारने का मौका दे रहे हैं. यहां दिन-रात मेहनत करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी निश्चित तौर पर एक दिन मेडल जीतकर देश-विदेश में हजारीबाग के साथ-साथ झारखंड व अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे.
इसे भी पढ़ें :सिमडेगा पुलिस ने विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को किया जागरूक
“युवाओं को खुद के लिए रोजगार का रास्ता बनाना पड़ेगा”
वहीं क्लब एंड कैफे के संचालक आनंद सिंह, सुमित सोनी व अंशु केशरी ने संयुक्त रूप से बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को देखते हुए क्लब बनाया गया है. हर एक व्यक्ति को रोजगार देना संभव नहीं है. युवाओं को खुद के लिए रोजगार का रास्ता बनाना पड़ेगा, तभी देश आत्मनिर्भर हो पाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित क्लब में खिलाड़ियों को स्नूकर, 8 बॉल पूल, बिलियर्ड्स, कैरम, टेबल शकर्स, डार्ट, मिनी गोल्फ के साथ-साथ सेफ्टी केबिन और रियायत दर पर फूड की भी सुविधा मिलेगी. मौके पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, व्यवसायी प्रेमचंद्र सिंह, नारायण, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद, हरीश श्रीवास्तव, इफ्तेखार आलम, संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : ज़िले में डेंगू का कोई केस नहीं, एसएनएमएमसीएच में डेंगू यूनिट एक्टिव मोड पर
Leave a Reply