Search

धनबाद के 81 तीर्थयात्री द्वारिका व सोमनाथ धाम के लिए रवाना

Dhanbad : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत धनबाद (Dhanbad) जिले के 81 सनातन धर्मावलंबी 20 मार्च को द्वारिका व सोमनाथ की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए. सभी धनबाद पहले बस से रांची गए. वहां से आगे की यात्रा पर विशेष ट्रेन से रवाना होंगे. समाहरणालय परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अंशु पांडेय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार व जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि इस योजना के दूसरे चरण में धनबाद के 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवार के 81 वरिष्ठ नागरिक देव भूमि द्वारिका व सोमनाथ धाम के दर्शन के लिए गए हैं. तीर्थ दर्शन आईआरसीटीसी के माध्यम से कराया जायेगा. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा 20 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी. सभी तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क ट्रेन यात्रा, नाश्ता, भोजन व होटल में ठहराना तथा बस से स्थानीय धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/national-seminar-on-tax-in-dhanbad-on-22nd-270-experts-will-participate/">धनबाद

में टैक्स पर राष्ट्रीय सेमिनार 22 को, 270 विशेषज्ञ लेंगे भाग [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp