Search

काशी साहू कॉलेज में 84 शिक्षकेत्तर कर्मचारी पद का सृजन, तृतीय वर्ग में सबसे अधिक पद

Chaibasa / Saraikela : राज्य सरकार ने काशी साहू कॉलेज सरायकेला के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पद सृजित कर दिया है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग में कुल 84 पद सृजित किया गया है. जिसमें सबसे अधिक तृतीय वर्ग में कुल 53 पद हैं, जबकि चतुर्थ वर्ग में 31 पद का सृजन हुआ है. सरकार ने कोल्हान विवि को पद सृजन संबंधित पत्र भेज दिया है. अब सरकार की तरफ से जब भी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली होगी इसी नये सृजन पद के रोस्टर के तहत ही होगी. विवि ने 2020 को ही उक्त कॉलेज का पद सृजन कर सरकार को भेज दिया था. जिसके बाद सरकार ने स्वीकृति दे दी है. तृतीय वर्ग में सबसे अधिक एलडी एसिस्टेंट पद में 13 पद तैयार किया गया है. वहीं एकाउंट क्लर्क के लिये 3, स्टोर कीपर के लिये 11, लैब आइजी में 12 पद का सृजन किया गया है.

वर्तमान में शिक्षकेत्तर कर्मचारी की भारी कमी

काशी साहू कॉलेज सरायकेला में वर्तमान में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी है. 4-5 स्थायी शिक्षकेत्तर कर्मचारी ही फिलहाल कार्यरत हैं. जबकि विद्यार्थियों की संख्या हजारों में है. लंबे समय से बहाली नहीं होने की वजह से कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं. जबकि कॉलेज प्रशासन की ओर से कुछ कर्मचारी को अनुबंध के तहत बहाल किया गया है.
सरकार ने शिक्षकेत्तर कर्मचारी का पद सृजित कर विवि को भेज दिया है. अब जब भी नये बहाली काशी साहू कॉलेज में होगी इसी रोस्टर के आधार पर ही होगी. कर्मचारी की फिलहाल कमी है. विवि की ओर से भी लगातार बहाली करने की मांग सरकार से की जा रही है. डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विवि

तृतीय वर्ग कर्मचारी का सृजित पद

  • पद संख्या
  • हेड क्लर्क        01
  • हेड एकाउंट     01
  • एकाउंट क्लर्क  03
  • कैशियर           01
  • एलडी एसिस्टेंट 13
  • यूडी एसिस्टेंट    01
  • टाइपिस्ट          02
  • स्टोनो              01
  • हेड लाइब्रेरियन 01
  • एसेसटेंट लाइब्रेरियन 01
  • स्टोर कीपर       11
  • लैब आइसी       12
  • केयर टेकर       01
  • र्साेटर               02
  • एलेक्टिशियन    02

चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का सृजित पद

  • नाइट गार्ड    02
  • लैब बैरेर       09
  • पीयून           10
  • दरवान         01
  • माली            02
  • लाइब्रेरी एटेंडर 03
  • दफ्तरी          01
  • ऑड्रली         02
  • लेडी एटेंडेंट   01.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp