Ranchi : नक्सल अभियान में शामिल 85,408 सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को 48 लाख रुपये का बीमा हुआ. यह बीमा वर्ष 2021-22 के लिए मान्य है. इसको लेकर डीआईजी बजट ने रविवार को पत्र जारी किया है. डीआईजी बजट द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे राज्य पुलिस और केन्द्रीय बल के 85,408 जवानों का 48 लाख रुपये का बीमा किया जायेगा. नक्सल अभियान में शामिल जवान अगर अभियान के दौरान पड़ोसी राज्य में चले जाते हैं और वहां नक्सल हिंसा का शिकार हो जाते हैं, उन्हें भी बीमा का पूरा लाभ मिलेगा.
एक साल के लिए वैध रहेगा बीमा
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे राज्य पुलिस और केन्द्रीय बल के 85,408 जवानों 48 लाख रुपये का बीमा एक साल तक वैध रहेगा. इसके प्रीमियम का भुगतान 1000 रुपये प्रति जवान-पदाधिकारी की दर से पुलिस मुख्यालय करेगा. इसके लिए बीमा कंपनियों को 31 मई तक टेंडर भरने संबंधित सूचना जारी की गई है. चार जून को टेंडर खुलेगा. बीमा की वैधता 29 जून से अगले एक साल के लिए होगा.
इन शर्तों के आधार पर मिलेगा बीमा
- नक्सल अभियान के दौरान जवान के शहीद होने पर 100% राशि मिलेगी.
- नक्सल अभियान के दौरान स्थायी रूप से अपंग होने पर 100% राशि मिलेगी.
- दो अंग या दोनों आंखें खोने पर 100% राशि मिलेगी.
- एक अंग या एक आंख खोने पर 50 % राशि मिलेगी.
- घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कम से कम 15 लाख रुपये.
- शहीद जवान के दो बच्चों की शिक्षा के लिए कम से कम एक लाख रुपये.
- शव ले जाने के लिए कम से कम 25 हजार रुपये.
- नक्सल अभियान के दौरान सड़क व अन्य कारणों से दुर्घटना की स्थिति में कम से कम मौत की स्थिति में 7.50 लाख रुपये व घायल होने की अवस्था में 5 लाख रुपये मिलेगी.
- नक्सल अभियान के दौरान सांप काटने से मौत होने पर 7.50 लाख रुपये मिलेंगे. यह राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद देय होगी.