पशु चिकित्सक ने की जांच
थाना प्रभारी जयगोविंद गुप्ता ने बताया कि जैनामोड़ की तरफ से चास जा रहे दो ट्रकों को पुलिस ने रोका. जांच के क्रम में पाया गया कि उसपर मवेशियों का बछड़ा लोड किया गया है. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद पशु चिकित्सक डॉ मुद्रिका ने पशुओं की जांच की. मेडिकल रिपोर्ट में यह बताया गया है इन मवेशियों के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-कोयला">https://lagatar.in/accused-murderous-attack-coal-trader-bablu-munda-arrested-prem-sagar-munda-murder-case-also-disclosed/">कोयलाकारोबारी बबलू मुंडा पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम सागर मुंडा हत्याकांड का भी खुलासा [wpse_comments_template]
Leave a Comment