रेलवे स्टेशन में होंगी ये सुविधाएं : - चार लाइनें - नई स्टेशन बिल्डिंग - विस्तृत प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) - उन्नत टिकट काउंटर - ऊंचे प्लेटफॉर्म - प्लेटफॉर्म शेड - फुट ओवरब्रिज - लिफ्ट - रैंप - बेहतर प्रकाश (लाइट) व्यवस्थाराजमहल स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं राजमहल स्टेशन, जो पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में स्थित है, अब एक आधुनिक स्टेशन के रूप में उभरा है. इस स्टेशन को 7.03 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है.
स्टेशन में उपलब्ध सुविधाएं : आकर्षक डिजाइन और रोशनी लंबी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था पैदल चलने के रास्तों को आसान बनाया गया प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और विशेष शौचालय इनडोर वीडियो वॉल, आकर्षक साइनेज और मूर्तियांशंकरपुर स्टेशन : एम्स देवघर के लिए नई रेल सुविधा शंकरपुर स्टेशन, जो जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है, अब देवघर एम्स के निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित हुआ है. इस स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
स्टेशन में उपलब्ध सुविधाएं : यात्री शेड डिजिटल टाइमटेबल के लिए लाइटेड साइनेज सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म अंडरपास आधुनिक टिकट काउंटर वेटिंग हॉल पार्किंग सुविधा नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज