Search

झारखंड को सौगात, पीएम मोदी ने तीन आधुनिक स्टेशनों का किया उद्घाटन

Ranchi :   झारखंड के रेलवे इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के तीन आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है. इनमें गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जो अमृत भारत योजना के तहत विकसित किये गये हैं. गोविंदपुर रोड स्टेशन : सुविधाओं का केंद्र गोविंदपुर रोड स्टेशन, जो हटिया-राउरकेला रेलखंड पर स्थित है, अब यात्रियों के लिए एक नये अनुभव की शुरुआत करेगा. इस स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
रेलवे स्टेशन में होंगी ये सुविधाएं :  - चार लाइनें - नई स्टेशन बिल्डिंग - विस्तृत प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) - उन्नत टिकट काउंटर - ऊंचे प्लेटफॉर्म - प्लेटफॉर्म शेड - फुट ओवरब्रिज - लिफ्ट - रैंप - बेहतर प्रकाश (लाइट) व्यवस्था
राजमहल स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं राजमहल स्टेशन, जो पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में स्थित है, अब एक आधुनिक स्टेशन के रूप में उभरा है. इस स्टेशन को 7.03 करोड़  की लागत से विकसित किया गया है.
स्टेशन में उपलब्ध सुविधाएं : आकर्षक डिजाइन और रोशनी लंबी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था पैदल चलने के रास्तों को आसान बनाया गया प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और विशेष शौचालय इनडोर वीडियो वॉल, आकर्षक साइनेज और मूर्तियां
शंकरपुर स्टेशन : एम्स देवघर के लिए नई रेल सुविधा शंकरपुर स्टेशन, जो जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है, अब देवघर एम्स के निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित हुआ है. इस स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

स्टेशन में उपलब्ध सुविधाएं : यात्री शेड डिजिटल टाइमटेबल के लिए लाइटेड साइनेज सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म अंडरपास आधुनिक टिकट काउंटर वेटिंग हॉल पार्किंग सुविधा नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp