alt="मिट्टी और गोबर का लेप लगाकर वज्रपात की शिकार युवती को बचाने का असफल प्रयास" width="600" height="400" /> मिट्टी और गोबर का लेप लगाकर वज्रपात की शिकार युवती को बचाने का असफल प्रयास[/caption] इसे भी पढ़ें-पेटरवार">https://lagatar.in/a-youth-drowned-in-damodar-river-in-petarwar-ndrf-team-is-searching/122524/">पेटरवार
में दामोदर नदी में एक युवक डूबा, एनडीआरएफ टीम कर रही तलाश
वज्रपात की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला घायल
इस वज्रपात की चपेट में आकर 45 वर्षीय एक महिला घायल हो गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. युवती और महिला जब खेत से काम कर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये. इस घटना में 18 वर्षीय एलिजाबेथ हांसदा की मौत हो गई एवं 45 वर्षीय उसकी साथी होपनी मुर्मू घायल हो गयी. सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना के थाना प्रभारी बिलकन बागे पुलिस बल साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आपको बता दें कि सोमवार दोपहर समय में गोपीकांदर थाना क्षेत्र में भारी बारिश एवं वज्रपात हुआ था. घायल महिला होपनी मुर्मू फिलहाल सुरक्षित हैं. इसे भी पढ़ें-चौका">https://lagatar.in/man-dies-while-bathing-in-chauka-pond/122471/">चौकाके तालाब में नहाने के दौरान युवक की हो गई मौत [wpse_comments_template]