Search

दीपिका-रणवीर के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, कपल ने की अनाउंसमेंट

LagatarDesk :  बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर बहुत जल्द  नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां आपने सही सुना.....दीपिका और रणवीर पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. इसकी जानकारी कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. दीपिका ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चारों ओर फ्रेम में बच्चे के जूते और कपड़े बने हैं.  वहीं बीच में लिखा है ‘सितंबर 2024’.  
https://www.instagram.com/p/C36wUZJovqw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/C36wUZJovqw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

सेलेब्स कपल को दे रहे बधाई

दीपिका और रणवीर के पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस और बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस भी काफी खुश हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस, श्रेया घोषाल, विक्रांत मैसी, आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने कपल को बधाई दी. प्रियंका ने लिखा, ``मुबारक``. वहीं आलिया ने कई सारे दिल वाले इमोजी कमेंट बॉक्स पर डाले. घोषाल ने कहा कि वह जोड़ी के लिए उत्साहित और खुश हैं. वहीं विक्रांत ने लिखा कि आप दोनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

कई दिनों से दीपिका के प्रेग्नेंट होने की आ रही थी खबर

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही थीं. बाफ्टा अवार्ड में जब दीपिका को साड़ी लुक में देख फैंस ने कयास लगाया कि दीपिका प्रेग्नेंट है. हालांकि इस पर ना तो दीपिका ने और ना ही रणवीर ने कोई रिएक्शन दिया. हालांकि दीपिका के पोस्ट के बाद फैंस के कयास सच साबित हो गये हैं. मालूम हो कि दीपिका और रणवीर ने 2018 में इटली में शादी की थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp