https://www.instagram.com/p/C36wUZJovqw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

दीपिका-रणवीर के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, कपल ने की अनाउंसमेंट

LagatarDesk : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर बहुत जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां आपने सही सुना.....दीपिका और रणवीर पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. इसकी जानकारी कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. दीपिका ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चारों ओर फ्रेम में बच्चे के जूते और कपड़े बने हैं. वहीं बीच में लिखा है ‘सितंबर 2024’.