Search

मनिका में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है : रामचंद्र सिंह

Santosh Pandey Polpol  (Palamu) :  हम कथनी में नहीं करनी में विश्वास रखते हैं. राजा मेदिनीराय के पद चिह्नों पर चलने का प्रयास करते हैं. उक्त बातें मनिका  विधायक  रामचंद्र सिंह ने पोलपोल में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कही. वे रविवार को मनिका जाने के क्रम में पोलपोल में अपने मित्र भरदुल सिंह के चाय पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोला है और जनसेवा  को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि मनिका विधानसभा में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है. महुआडांड़, बरवाडीह, गारू आदि प्रखंड जो बरसों से विकास के मामले में पिछड़ा था अब वहा विकास की गंगा बहेगी. इसे भी पढ़ें-10">https://lagatar.in/two-naxalites-including-suresh-munda-will-surrender-tomorrow-with-a-reward-of-10-lakhs/">10

लाख का इनामी सुरेश मुंडा समेत दो नक्सली कल करेंगे सरेंडर, एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते का है प्रमुख सदस्य

झारखंड की सरकार गरीब गुरबों की सरकार

उन्होंने कहा कि सड़क से गांव को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार गरीब गुरबों की सरकार है. इस सरकार ने सभी लोगों के दुख दर्द को सुना और समाधान किया है. उन्होंने कहा कि दो बर्ष का समय कोरोना काल का चुनौती पूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि  पोलपोल के लोगों के साथ पारिवारिक संबंध है. इस कारण मुझे यहां रुकना पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और अधिक विकास के कार्य किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/the-game-of-fetal-checkup-is-going-on-indiscriminately-in-jhumri-tilaiya-of-koderma/">कोडरमा

के झूमरी तिलैया में धड़ल्ले से चालू है भ्रूण जांच का खेल

कार्य में सफलता भी मिल रही है

उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता  शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क ,बिजली पानी की रही है. जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कार्य में सफलता भी मिल रही है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा का सत्र चल रहा है और झारखंड सरकार बजट पेश  करने वाली है. उन्होंने  उम्मीद  जतायी कि बजट से कोई भी बर्ग उपेक्षित नहीं होगा.इस मौके पर शिक्षक सह समाज सेवी भरदुल सिंह ,पूर्व मुखिया सचिन्द्र कुमार, डाल्टनगंज विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर समीम अंसारी ,अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, बिपिन बिहारी सिंह उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp