Ranchi : रांची के समाहरणालय भवन में गुरूवार को लोकसभा चुनाव 2024 के सभी अभ्यर्थियों के साथ बैठक की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिनिधियों को इस चुनाव में हुए व्यय का अंतिम लेखा तैयार करने हेतु सभी प्रपत्रों से अवगत कराना था. बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी सज्जन पांडेय द्वारा प्रत्याशियों को विहित प्रपत्र उपलब्ध कराया गया. साथ ही इसे पूर्ण रूप से भराकर उपलब्ध कराने की आवश्यकता की जानकारी दी गयी. राज्य कर पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी. बता दें कि 3 जुलाई को अंतिम लेखा जांच की तिथि निर्धारित है. जिसमें सभी प्रत्याशियों के पूर्ण व्यय की जांच एवं जिला प्रशासन के पास उपलब्ध व्यय संबंधी आंकड़ों से मिलान किया जाएगा. साथ ही प्रत्याशियों का रजिस्टर मूल रूप में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. जिसे ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन को भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें -नीट-यूजी">https://lagatar.in/neet-ug-dispute-nsui-locks-nta-office-lathi-charge-on-youth-congress-workers-who-came-to-gherao-parliament/">नीट-यूजी
विवाद: एनएसयूआई ने एनटीए कार्यालय में ताला लगाया, संसद घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज [wpse_comments_template]

रांची में लोकसभा चुनाव 2024 के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक हुई
