पिस्टल बरामद
मामला चास के प्रभात कॉलोनी निवासी पिंटु कुमार से जुड़ा है. पूर्व में वह लाइट व्यवसायी था. बाद में टेंपो चलाने लगा. बताया जाता है कि पिंटू पर गोली चलाने वाला नरायणपुर गांव का महेंद्र कुमार है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा. पुलिस ने महेंद्र के पास से एक पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-bids-farewell-to-six-retired-employees/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर हुए छह कर्मचारियों को दी विदाई
दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी
बता दें की शुक्रवार को टेंपो चालक और आरोपी महेंद्र के भतीजे के बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इसके प्रतिशोध में महेंद्र अन्य साथियों के साथ पहुंच कर गोलियां चलाई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले फोन कर पिंटू को बुलाया. जब वह आया तो बहस होने लगी. पिंटू स्थिति को भांपते हुए जाने लगा. इसके बाद महेंद्र दुबारा मुड़कर आया और गोली चला दी. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाईके मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment