Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार को हेसाग में हुई है. जहां कई लोगों ने घेर कर अल्लाउदीन उर्फ बबलू की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: सीसीएलकर्मी के घर में लगी आग, परिवार ने दीवार फांद कर बचायी जान
जमीन विवाद में हत्या की आशंका:
मिली जानकारी के अनुसार अल्लाउदीन उर्फ बबलू की हत्या जमीन विवाद में हुई है. बताया जा रहा है जमीन को लेकर मृतक बबलू का दूसरे लोगों से विवाद था. और बबलू जमीन पर काम करवा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगो मौके पर पहुंचे और काम करने से मना किया. इसी बीच विवाद में बबलू को चाकू मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन फानन में बबलू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी, जान गंवाने वाले किसानों को दी गयी श्रद्धांजलि
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस:
फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार की रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा बस्ती में हुए चाकूबाजी की घटना ने रोहित नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- नहीं होगी TPC उग्रवादी विकास गंझू की अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री, NIA ने लगायी रोक