Search

अभय सिंह भी माने, पंडाल में भोग नहीं बांटें, घर-घर जाकर वितरित करे दुर्गा पूजा कमिटी

Jamshedpur : जुबिली पार्क मुद्दे की तरह जमशेदपुर में भोग वितरण को लेकर शुरू हुई खींचतान का भी अचानक पटाक्षेप होता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कल के ट्वीट के बाद नागरिक सुविधा मंच के संरक्षक और भाजपा नेता अभय सिंह ने भी टकराव की स्थिति में नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर इंप्लीमेंट करके मार्ग प्रशस्त किया है यह हम हमारी जन भावनाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि भोग वितरण के कारण भीड़ ना हो इस बात का हमें ध्यान रखना है. इसलिए पंडाल के अंदर हो या बाहर भोग ना बांटकर, बल्कि घर-घर पहुंचाने के लिए दुर्गा पूजा कमिटियां टीम गठित करे. उन्होंने कहा कि आस्था डीगे नहीं, सब लोगों की मांग पर सरकार का समर्थन मिला हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन एक बात ध्यान में जरूर रखना है कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है पंडाल में कही अत्यधिक भीड़ ना हो जाए इस पर भी हम सभी को ध्यान देना अति आवश्यक है. हम पूजा पंडाल के लोगों से अपील करते हैं कि बिना डरे वे भोग बनाएं और घर-घर सजगता के साथ बांटें. गौतरलब है कि सोमवार को बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा था कि 16 सितंबर को जारी गाइडलाइन में ही भोग के होम डिलिवरी की बात कही गई है, इसलिए इस पर विवाद ना करते हुए पूजा की तैयारी में जुटें. इस पूरे विवाद में रोचक बात यह रही कि एक ओर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी कदम पीछे नहीं हटाना पड़ा और दूसरी ओर नागरिक सुविधा मंच और अभय सिंह इसे जनभावनाओं की जीत भी बता रहे हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp