Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और नागरिक सुविधा मंच के रक्षक अभय सिंह ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर और उनकी टीम द्वारा मिठाई दुकानों में जाकर मिलावट की जांच की जा रही है. यह जांच केवल दुर्गापूजा या दीपावली के समय ही क्यों की जाती है. बाकी पूरे वर्ष क्या विभाग द्वारा ईमानदारी के सर्टिफिकेट प्रदान कर दिए जाते हैं. क्या ज्योतिष विद्या द्वारा यह पता चलता है कि बाकी के महीने में इन दुकानों में मिलावट नहीं होती है. विगत वर्ष भी इसी प्रकार जमशेदपुर के फूड इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों जांच की गई थी, लेकिन आज तक उन पर क्या कार्रवाई हुई. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप
के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती यह विभाग ने कभी नहीं बताया. दुर्गा पूजा और दीपावली में जांच करना संदेह के घेरे में है. जानबूझकर मिठाई दुकानों में छापा मारकर इनके कारोबार को बदनाम करने की रणनीति के तहत फूड विभाग में कार्यरत सरकारी पदाधिकारी काम कर रहे हैं. इसकी नागरिक सुविधा मंच निंदा करता है. यह जानबूझकर भयादोहन का मामला बनता है. विभाग को मात्र दो घंटे के अंदर जांच कर सत्यता की पुष्टि करनी चाहिए. [wpse_comments_template]
अभय सिंह बोले- फूड विभाग मिठाई दुकानों को बदनाम करने के लिए दुर्गा पूजा व दीपावली में करती है जांच

Leave a Comment