Jamshedpur : बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में एनटीटीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल रविवार को खेला गया. बालक एकल के फाइनल मुकाबले में अभिषेक बेउर विजेता और गौतम उपविजेता बना. अभिषेक ने 15-14, 15-10 अंक से मैच जीता. गर्ल्स एकल फाइनल में स्नेहा बागती विजेता और दिशा उप विजेता बनी. स्नेहा बागती ने 15-9, 15-9 से मैच जीता. लड़कों के युगल फाइनल में अभिषेक बेउर व गौतम की जोड़ी विजेता और आदित्य व मानस की जोड़ी उपविजेता बनी. गर्ल्स युगल फाइनल में कशिश और स्नेहा बागती की जोड़ी विजेता और दीपशा और दिशा की जोड़ी उपविजेता बनी.
खेल पढ़ाई का मानसिक तनाव कम करता है
प्रतियोगिता का आयोजन गोलमुरी एनटीटीएफ संस्थान में किया गया था. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अनिल एमजे, डिविजनल मैनेजर और एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश, विशिष्ठ अतिथि हरीश कुमार, मैनेजर एकॉन्ट्स और प्रेरणा जॉन प्रिंसिपल, लर्न एंड अर्न ( टाटा मोटर्स) ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. सभी वर्गों के विजेताओं को ट्रॉफी सहित सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. समापन समारोह में डॉ अनिल एमजे ने कहा कि पढ़ने-लिखने वाले बच्चों के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है. मानसिक तनाव से मुक्ति देने में खेल सहायक सिद्ध होता है. दिनेश कुमार ने कहा कि खेल के विकास के लिए संस्थान और अभिभावकों को आगे आना होगा. बैडमिंटन शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने में काफी सहायक सिद्ध होता है. साथ ही इस खेल में अपार संभावनाएं हैं. अन्य अतिथियों ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा खिलाड़ियों और खेल के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. टूर्नामेंट के आयोजन में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव राजीव सेनगुप्ता, संयुक्त सचिव सैय्यद राशिद जफर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद राशिद, बिनोद कुमार, विजय किशोर सहित मैच अंपायर दीपक कुमार, रंजन कुमार, मैच रेफरी आलोक नॉवेल और मैच कंट्रोलर राजू कुमार और रंजीत कुमार सिंह और एनटीटीएफ की और से प्रिंसिपल सतीश जोशी, वरुण कुमार, एन शिव प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment