Search

एसडीओ का स्टोनो को 25 हजार घूस लेते ACB ने किया गिरफ्तार

Chatra : भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी दौरान एसीबी हजारीबाग की टीम ने चतरा जिला में कार्रवाई करते हुए एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत अनुमंडल कार्यालय से 25 हजार रूपया घूस लेते गिरफ्तार किया है. चंद्रकांत को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी हजारीबाग की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गई. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-agreement-between-farmers-and-administration-tikait-has-placed-many-conditions/">लखीमपुर

हिंसा : किसानों और प्रशासन में हुआ समझौता, टिकैत ने रखे हैं कई शर्त

पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिए मांगी थी घूस

जानकारी के अनुसार एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत ने हंटरगंज के पीडीएस डीलर का लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिये 50 हजार रूपया घूस की मांग की गई थी,जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था. वादी ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी टीम से की थी. इसे भी पढ़ें -टाटानगर">https://lagatar.in/auto-driver-confronts-asi-after-being-asked-to-remove-jam-at-tatanagar-station-chowk-two-arrested/">टाटानगर

स्टेशन चौक में जाम हटाने कहा तो एएसआई से ही भिड़े ऑटो चालक, दो गिरफ्तार

रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत के घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान घूस लेने की बात सच पायी गयी. इसी दौरान सोमवार को एसीबी हजारीबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टोनो को 25 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-elder-brother-of-congress-leader-vishwamitra-battling-liver-cancer-passes-away/">पटमदा:

लीवर कैंसर से जूझ रहे कांग्रेस नेता विश्वामित्र के बड़े भाई का निधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp