Chaibasa : एसीसी कंपनी झीकपानी से सीमेंट बोरा लेकर जाने वाला 10 चक्का वाहन पलट गया. जिसमें सवार 7 लोग बाल-बाल बचे. हालांकि एक को गंभीर चोट आई है. यह घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की है. यह हादसा चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाली मुख्य सड़क के पास स्थित कूडरिया गांव के पास हुआ. ड्राइवर प्रेम गोप व खलासी शिवचरण मुंडा ने कहा कि झीकपानी से सीमेंट लेकर देवगांव गया था. लेकिन अचानक पीछे का चक्का दब जाने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर के 5 मजदूर इसमें सवार थे. इसमें से एक गंभीर रूप से घायल है. जिसको चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. यह हादसा होने के बाद गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. हादसे के 1 घंटा बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला को संभाला.
[wpse_comments_template]