Search

खूंटी : कोविड सर्वे कर रही टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Khunti : कोविड सर्वे कर रही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर हमला करने वाला आरोपी राफेल कांडुलना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को राफेल कांडुलना को गिरफ्तार किया है. राफेल के खिलाफ तोरपा थाना में धारा 186/188/296/270/271/341/323/332/353 और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

इसे भी पढ़ें -बैठकों">https://lagatar.in/latehar-sp-does-not-go-to-government-programs-and-meetings/81014/">बैठकों

से नदारद रहने वाले लातेहार SP आज हुई आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण बैठक में भी नहीं पहुंचे

वैक्सीन लेते ही मां की मौत कहकर किया हमला

बीते 1 जून को जिले के तोरपा थाना क्षेत्र स्थित जरिया पंचायत के उनकुदा गांव में सर्वे किया जा रहा था. सर्वे के दौरान राफेल कांडुलना के घर सर्वे कर रही सेविका और सहिया सर्वे करने पहुंची. राफेल कांडुलना ने विरोध करते हुए बोला गया कि कोविड-19 का वैक्सीन लेने से मेरी मां की मौत हुई है. यह कह कर घर में पड़े टांगी और लेकर सहिया को मारने के लिए दौड़ाने लगा. तभी सेविका सामने आ गयी तो उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पकड़े हुए टांगी के बेंत से वार किया, जिससे आंगनबाड़ी सेविका को चोट लगी थी.

इसे भी पढ़ें - रेमडेसिविर">https://lagatar.in/remdesivir-black-marketing-case-hc-asks-cid-adg-are-you-afraid-is-someone-trying-to-influence-the-investigation/80984/">रेमडेसिविर

कालाबाजारी मामलाः HC ने CID ADG से पूछा-आप डर तो नहीं रहे? कोई जांच प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा ?

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp