Simdega : अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार के निर्देश पर नगर परिषद और सदर पुलिस के सहयोग से शहर में एनएच 143 के दोनों छोर को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच कर जहाँ जहाँ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. वहां वहां चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- धनबादः अतिक्रमण हटाने गये प्रशासन का विरोध, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा
शहर के झूलन सिंह चौक, मेन रोड, अपर बाजार, बस स्टैंड, महावीर चौक आदि इलाके में अभियान चलाया गया. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही समान जब्त किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज नप के कार्यपालक पदाधिकारी देवकुमार राम, सीटी मैनेजर सहित सदर पुलिस के एसआई और जवान शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- धनबादः अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा