में धीमी रफ्तार से बन रहे गरीबों के घर, स्वीकृत 357518 आवासों में बने हैं सिर्फ 190789 [caption id="attachment_39672" align="aligncenter" width="600"]
alt="उपायुक्त ने ई-समाधान पोर्टल को लेकर की समीक्षा बैठक" width="600" height="400" /> उपायुक्त ने ई-समाधान पोर्टल को लेकर की समीक्षा बैठक[/caption]
जनता की सुविधा के लिए ई-समाधान पोर्टल
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि, आमजनों की सुविधा हेतु समाहरणालय परिसर के साथ-साथ अनुमंडल कार्यालय एवं सभी प्रखंड कार्यालयों में शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था की गई है. लेकिन यह पाया गया है कि अधिकतर शिकायतें समाहरणालय परिसर में स्थित जन शिकायत कोषांग से दर्ज की जाती हैं. प्रखंड स्तर पर शिकायत दर्ज करने की कार्रवाई गंभीरता से नहीं की जा रही है. इस संबंध में उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया की, ज्यादा से ज्यादा शिकायतों को ई-समाधान पोर्टल पर दर्ज करवाएं. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-posting-of-executive-engineer-in-rural-development-department-and-special-works-division-after-one-and-a-half-months/39287/">जामताड़ा:डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग [caption id="attachment_39673" align="aligncenter" width="600"]
alt="सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित " width="600" height="400" /> सराहनीय कार्य के लिए सम्मान[/caption]
‘भू-बंदोबस्ती से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता से हो कार्रवाई’
उपायुक्त ने बताया कि कई विभागों में शिकायतें समय सीमा के अंदर निष्पादित नहीं हो रही हैं. उन्होंने उन सभी संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब ओवरड्यू शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों को ई-समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से एवं समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने भूमिहीन परिवारों द्वारा समर्पित भू-बंदोबस्ती से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधूरे प्रतिवेदन वाले शिकायतों को बंद ना करें. शिकायतों के निष्पादन करने के समय संबंधित दस्तावेज अवश्य अपलोड करें. यदि किसी पदाधिकारी द्वारा इसकी पुनरावृति की जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-special-kovid-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-tomorrow/39545/">बोकारो:कल से पंचायतों में लगेगा विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर [caption id="attachment_39674" align="aligncenter" width="600"]
alt="सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित " width="600" height="400" /> सराहनीय कार्य के लिए सम्मान[/caption]
सराहनीय कार्य के लिए पदाधिकारियों का प्रोत्साहन
बैठक के दौरान उपायुक्त ने गंभीरता से कार्य करने वाले तथा ससमय शिकायतों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों की सराहना की. और पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी सौंपा. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ताली बजाकर ऐसे पदाधिकारियों का अभिवादन भी किया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-nutrition-message-given-through-rangoli/39600/">बोकारो:रंगोली के माध्यम से दिया गया पोषण संदेश
समय से शिकायतों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारी
BDO बलियापुर ने 90.8 फीसदी BDO गोविंदपुर ने 70.0 फीसदी SSP धनबाद ने 69.8 फीसदी धनबाद नगर निगम 68.0 फीसदी CO गोविंदपुर ने 68.0 फीसदी इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-boss-sitting-on-dharna-said-mpl-wont-run-even-if-we-dont/39620/">धनबाद:हाइवा मालिक बैठे धरने पर, कहा- HYWA नहीं चली तो MPL भी नहीं चलेगा [caption id="attachment_39676" align="aligncenter" width="600"]
alt="सराहनीय कार्य के लिए सम्मान" width="600" height="400" /> सराहनीय कार्य के लिए सम्मान[/caption]
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी, पदाधिकारी
बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेन्द्र ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर श्री जगदीश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, डीएमएफटी पीएमयू के सदस्य, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-woman-raped-at-knife-point-accused-arrested/39642/">धनबाद:चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Comment