Search

एक्टर दुलकर सलमान की मूवी 'लकी भास्कर' OTT पर रिलीज, अच्छा मिल रहा रेस्पॉन्स

LagatarDesk: एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म `लकी भास्कर` रिलीज हो गई है. इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. वहीं नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर `लकी भास्कर` से दुलकर सलमान का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है,स्कैम से ज्यादा थ्रिलिंग क्या हो सकता है. इसे सामने आते देखना. अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में `लकी भास्कर` देखें`. फिल्म में दुलकर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी स्क्रीन साझा करती नजर आई हैं. फिल्म रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं. दुलकर सलमान की कॉमन मैन वाली यह स्टोरी लोगों को काफी पंसद आ रही है. इस फ़िल्म में एक्ट्रर मध्यमवर्गीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं,जो अपना कर्ज चुकाने के लिए एक ठग बन जाता है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन वेंकी अटलूरी ने किया है. जो 28 नवंबर को OTT पर रिलीज हुई है.
https://www.instagram.com/p/DC5-ffSI1lE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DC5-ffSI1lE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Netflix India (@netflix_in)

">दुलकर सलमान की थ्रिलर मूवी को लेकर एक्स पर काफी सारे रिव्यू आए हैं. एक एक्स यूजर ने फिल्म के एक-एक प्वाइंट के बारे में बताया है. यूजर ने फिल्म को 5 स्टार में से 4.5 स्टार देते हुए पोस्ट में लिखा है, स्ट्रॉन्ग कास्ट और बेहतरीन साउंडट्रैक फिल्म को और बेहतर बनाते हैं`.तो वहीं एक यूजर ने लिखा है,`इस शख्स को मेरा सलाम, जीवी प्रकाश कुमार की याद आज भी मेरे दिमाग में है, जब मैंने इसे थिएटर में देखा था. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट म्यूजिक की हकदार है. मैं इसके लिए कामना और प्रार्थना करता हूं.
Follow us on WhatsApp