LagatarDesk: कुछ ही दिन पहले टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे एक्टर राम चरण कोरोना संक्रमित पाये गये थे. अब चिरंजीवी के भतीजे अभिनेता वरुण तेज ने भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया पर दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:सियाचिन के हीरो कर्नल नरेंद्र कुमार का निधन, पीएम मोदी और सेना ने श्रदांजलि दी

एक्टर ने खुद को किया होम क्वारंटीन
वरुण तेज ने मंगलवार की शाम को यह पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि हल्के लक्षणों के साथ आज मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है. फिलहाल मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं. मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा. सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.
मंगवार की सुबह ही वरुण तेज के कजिन राम चरण ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वरुण तेज और राम चरण बीते हफ्ते ही साथ में एक क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए थे. हाल ही में वरुण की बहन एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला शादी के बंधन में बंधी उनकी कजिन ने अपने घर पर इस पार्टी का आयोजन किया था.

वरुण तेज की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह एक अनटाइल्ड तेलुगु फिल्म में दिखेंगे. यह फिल्म बॉक्सिंग के इर्द गिर्द बुनी गई है. वरुण आखिरी बार फिल्म Gaddalakonda Ganesh में नजर आये थे. इसमें उनका किरदार 40 वर्षीय एक गैंगस्टर का था. इस फिल्म में वरुण एक नये लुक में दिखे थे. इस में वरुण को काफी तारीफें भी मिली थी.
राम चरण और वरुण ने किया फैंस को न्यू ईयर विश
वैसे तो कोनिडेला और अल्लू परिवार एक साथ हर खास मौके को धूमधाम से सेलीब्रेट करते हैं. इस बार राम चरण और वरुण के कोरोना पॉजिटीव पाये जानें के कारण सभी कजिंस ने न्यू ईयर के खास मौके पर कोई पार्टी नहीं की. राम चरण और वरुण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैंस को न्यू ईयर विश किया है.
इसे भी पढ़ें:रिलायंस इंफ्रा ने 3600 करोड़ में दिल्ली-आगरा रोड़ का टोल बेचा, कर्ज में आयी 20 फीसदी की कमी
