LagatarDesk : एक्ट्रेस आयशा एमन पिछले कुछ दिनों से राँची में है. बता दें कि आयशा पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल भी रह चुकी है. आयशा मुंबई में रहती है और अपने वेब सीरीज की शूट के लिए राँची आयी हैं. एमन बिहार की रहने वाली है लेकिन बिहार से झारखंड अलग होने के बाद पहली बार राँची आयी है. एमन ने कहा कि झारखंड के बारे में उन्होंने बहुत सुना था. लेकिन पहली बार वो यहां आयी हैं. आयशा ने कहा कि उन्हें रांची आकर बहुत अच्छा लगा. यहां उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है.
आयशा की फिल्म इंडिया लॉकडाउन जल्द होगी रिलीज
बता दें कि आयशा की फिल्म इंडिया लॉकडाउन कुछ ही दिन में रिलीज होने वाली है. इसके निर्माता मधुर भंडारकर हैं. जिन्होंने फैशन और हिरोइन जैसी फिल्में बनायी हैं. साथ ही रणदीप हुड्डा स्टार और निरज पाठक द्वारा निर्देशित वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-03-at-2.03.34-PM.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
धोनी के साथ एड नेटमेड्स में कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि आयशा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी एक एड नेटमेड्स में काम किया है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी की फैन है. धोनी के साथ काम करना उनके सपने साकार होने जैसा था. यह अनुभव काफी रोमांचित था. आयशा का कहना है कि अगर मौका मिला तो वो धोनी के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी. [wpse_comments_template]