LagatarDesk: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित हो रहे हैं. यह महामारी इस बार बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को संक्रमित कर रही है. हाल ही में खबर आयी है कि एक्ट्रेस Sameera">https://en.wikipedia.org/wiki/Sameera_Reddy">Sameera
Reddy के दोनों बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. Sameera ने सोशल मीडिया के द्वारा दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी दी.
Sameera का एक 5 वर्षीय बेटा Hans और दूसरी 2 वर्षीय बेटी Nyra है. यह मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस और उनके पति Akshai Varde में भी लक्षण दिखने लगे और फिलहाल पूरा परिवार होम क्वारंटीन हैं.
Sameera Reddy के दोनों बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव
एक्ट्रेस ने बताया कि पहले तो पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर सभी घबरा गये थे. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘कई लोग मुझसे Hans और Nyra के बारे में पूछ रहे हैं, इसलिए उन्हें अपडेट दे रही हूं.
पिछले सप्ताह Hans को सख्त बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, पेट में परेशानी और थकान थी. ये करीब चार दिनों तक रहा. ये बहुत असमान्य था. इसलिए हमने उसका टेस्ट करवाया और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. शुरू में मुझे यह स्वीकार करना मुश्किल लगा क्योंकि जितना आप खुद को तैयार सोचते हैं, आप उतना तैयार नहीं होते हैं’.
https://www.instagram.com/p/CN1PAZJHxeI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CN1PAZJHxeI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
पूरा परिवार है होम क्वारंटीन
उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के साथ-साथ उनके पति और वो खुद कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एक्ट्रेस ने कुछ घरेसू इलाज जैसे भाप से सांस लेना, नमक पानी से गरारा करना, प्राणायाम, सांस संबंधी व्यायाम और पौष्टिक भोजन शुरू किया. साथ ही अपने डॉक्टर की सलाह का भी पालन करना शुरू किया.
Sameera ने बताया कि ये समय है स्मार्ट और फोकस होने का है. नेगेटिव न हों, डरे नहीं. सिर्फ खुद को और दूसरों को सुरक्षित करने के लिए सचेत रहें. हमें इसका ध्यान रखना है. इस महामारी से बचने का यही एकमात्र रास्ता है. हमेशा सकारात्मक बने रहें.
alt="" class="wp-image-52377"/>