न्यूबॉर्न बेबी को देखे बिना नहीं रह सकतीं Kareena Kapoor Khan
3 से 4 हजार रुपये प्रति लीटर कीमत है इस पानी की
खबरों के अनुसार इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli भी यही पानी पीते हैं. बाजार में इस पानी के बोतल की कीमत करीब 3,000 से 4,000 रुपये प्रति लीटर है. यह पानी इम्युनिटी बढ़ाने और फिट रहने में मदद करता है. साथ ही इससे पेट से संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं. खबरों की मानें तो Virat Kohli, Urvashi Rautela सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इसी पानी का उपयोग करते हैं. इससे उनके हेल्थ पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस पानी को फ्लूविक ट्रेस से इंफ्यूज किया जाता है.alt="" width="600" height="400" />
इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए पिया जाता है यह पानी
इस पानी का कलर काला होता है. साथ ही पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए इसमें कई तरह के मिनरल्स का प्रयोग किया जाता है. यही वजह है कि इस पानी का रंग काला होता है. इस पानी की कीमत बहुत ज्यादा है इसलिए इसे हर कोई खरीद नहीं सकता. यह खास तौर पर इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर सेलिब्रिटी इस पानी का उपयोग करते हैं. इसे भी पढ़ें: हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-company-accuses-singh-mansion-of-robbing-40-crore-vehicles-pleading-with-cm/39390/">हैदराबादकी कंपनी ने सिंह मेंशन पर लगाया 40 करोड़ की गाड़ियां लूटने का आरोप, सीएम से गुहार
https://www.instagram.com/p/CMe6brYBNeu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं Urvashi Rautela
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही तेलुगु फिल्म `ब्लैक रोज` में नजर आने वाली हैं. Urvashi Rautela सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल के साथ पहली फिल्म `सिंह साहेब द ग्रेट` से की थी. जिसमें उन्होंने Sunny Deol की पत्नी का किरदार निभाया था.alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment