Search

अडानी पोर्ट ने ट्रेड एडवाइजरी जारी की, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो यहां नहीं उतरेंगे

Ahmedabad :  गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट (अडानी पोर्ट) ने अहम ट्रेड एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि  अब ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाला कार्गो अडानी पोर्ट पर नहीं उतरेंगे. बता दें कि पिछले माह  कच्छ में मुंद्रा पोर्ट से पकड़ी गयी . हजारों करोड़ की हेरोइन से देश भर में बवाल मच गया था. बरामद हेरोइन को लेकर विपक्षी दलों ने गौतम अडानी के साथ  केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया था. बता दें कि मुंद्रा पोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि तीन देशों से आने वाले कार्गो को 15 नवंबर से एपीएसईजेड पर नहीं उतारा जायेगा. इन तीन देशों में ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान शामिल हैं. खबर है कि पिछले महीने बरामद की गयी हेरोइन के बाद यह अहम फैसला लिया गया है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-security-forces-surrounded-four-terrorists-in-shopian-encounter-continues/">जम्मू-कश्मीर

: शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घर में घेरा, मुठभेड़ जारी

तालिबान और आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया.

पिछले माह पकड़ी गयी ड्रग्स की खेप का कनेक्शन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बताया जा रहा था. लेकिन इसके बाद इसमें तालिबान और आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया.  डीआरआई के अनुसार, हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था और फर्म ने खेप को `टेल्कम पाउडर` घोषित किया था. इसी क्रम में निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में हुई है. जब कन्साइनमेंट अफगानिस्तान से होकर ईरान और ईरान से गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पहुंची, तब डीआरआई और कस्टम ने इसकी जांच की. जब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि ये टेल्कम पावडर की आड़ में करोड़ो की ड्रग्स थी. [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp